Tuesday 23 February 2016

UEFA चैंपियंस लीग: बार्सिलोना ने आर्सेनल को 2-0 से हराया, चेक के खिलाफ मेसी ने खोला खाता

बार्सिलोना की जीत के हीरो रहे मेसी

एमिरेट्स स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस लीग अंतिम-16 के पहले लेग में बार्सिलोना ने आर्सेनल को 2-0 से हरा दिया. मैच के हीरो रहे स्टार फॉरवर्ड लियोनेल मेसी.
अपने घर में खेल रहे गनर्स ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी. आर्सेनल के फॉरवर्ड्स ने मैच की शुरुआत में बार्का के गोल पर दो-तीन अच्छे हमले किए. लेकिन बार्का के जेरार्ड पिके और जेवियर मस्करान्हो ने जबरदस्त डिफेंडिंग स्किल्स दिखाते हुए गनर्स को गोल नहीं करने दिया.
बार्सिलोना के युवा जर्मन गोलकीपर टेर स्टेगन ने भी अपने डिफेंडरों का साथ देते हुए अच्छे बचाव किए. पहले हाफ में आर्सेन वेंजर की टीम कुछ अच्छे हमलों के बावजूद स्कोर करने में कामयाब नहीं रहे. बार्सिलोना द्वारा ज्यादा टाइम तक गेंद को अपने कब्जे में रखने के बावजूद पहला हाफ 0-0 से बराबरी पर रहा.
दूसरे हाफ में बार्सिलोना की टीम ने अपना खेल जबरदस्त तरीके से बेहतर किया. उन्हें इसका फायदा भी मिला. मैच के 71वें मिनट में मिडफील्डर रैकिटिच ने लेफ्ट विंग पर नेमार को गेंद दी जिन्होंने आर्सेनल के डिफेंस के तितर-बितर होने का फायदा उठाते हुए गेंद के साथ लंबी दौड़ लगा दी.
नेमार के पीछे भागते आर्सेनल के डिफेंडरों ने मेसी को अनदेखा कर दिया. जिन्होंने राइट विंग से तेजी से आगे बढ़ते हुए सेंटर में आकर नेमार के खूबसूरत पास को थामा और अचकचाए चेक के ऊपर से गोल दाग दिया.
इस गोल के बाद दोनों टीमों ने लगातार एक-दूसरे के गोल पर हमले किए. मैच में बराबरी पाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे आर्सेनल की उम्मीदों पर 81वें मिनट में अंदर आए उनके ही मिडफील्डर मैथ्यू फ्लैमिनी ने पानी फेर दिया.
मैच के 83वें मिनट में मरटेसैकर के कमजोर पास को क्लीयर करने की कोशिश में फ्लैमिनी ने पेनाल्टी बॉक्स के अंदर मेसी पर फाउल कर दिया. मेसी ने फ्लैमिनी की इस भयानक गलती का पूरा फायदा उठाते हुए स्पॉटकिक को गोल के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर से भीतर भेजते हुए अपनी टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया.
अंत तक आर्सेनल बार्का के डिफेंस को भेदने में नाकाम रही और बार्सिलोना ने पहले लेग को 2-0 से अपने नाम कर लिया. मैच में बार्सिलोना का दबदबा पजेशन से लेकर शॉट्स तक में साफ दिखा.
फोटोज: फेसबुक से

बार्का ने जहां इस मैच में 66 फीसदी पजेशन के साथ ही 15 शॉट्स भी लिए वहीं गनर्स 34 फीसदी पजेशन और आठ शॉट ही ले पाए. मैच में दो गोल करने वाले लियोनेल मेसी ने इसी के साथ गोलकीपर पीटर चेक के खिलाफ गोल ना करने का अपना पिछला हिसाब भी चुकता कर लिया.